Renal Function Test (RFT) क्या है? क्यों और कैसे करते हैं? नार्मल रेंज, फायदे और चार्जेस
आजकल की भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण ज़िंदगी में किडनी स्वास्थ्य (Kidney Health) एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। किडनी हमारे शरीर के नेचुरल फिल्टर हैं, जो खून से अपशिष्ट पदार्थ (waste products), अतिरिक्त पानी और टॉक्सिन को बाहर निकालती हैं। इसके साथ-साथ किडनी का कार्य केवल फिल्टरिंग तक सीमित नहीं है। यह शरीर में ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने, लाल रक्त कोशिकाएं बनाने के लिए हार्मोन (Erythropoietin) रिलीज़ करने, हड्डियों को मजबूत रखने के लिए विटामिन D सक्रिय करने और शरीर का संपूर्ण मिनरल संतुलन बनाए रखने में भी मदद करती हैं।